एन एच लेन पर जेसीबी देख ग्रामीण आए सकते में

दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर एनएचआई विभाग के द्वारा अधिग्रहण किए गए जमीन का पैसा दे देने के बाद भी लोग अपनी अपनी इच्छा से मकान को नहीं खाली कर रहे थे जिस संबंध में एनएचआई के द्वारा सड़क के किनारे बने मकान को खाली करने के लिए लिखित नोटिस जारी की गई थी। जब समय सीमा बीत जाने के बाद भी लोगों ने अपना मकान नहीं हटाया तो आखिरकार एनएचआई को जेसीबी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ घरों को गिराने के लिए जाना पड़ा लेकिन ज्योही जेसीबी कुछ मकानों के ऊपर हाथ बढ़ाया तो ग्रामीणों ने एक स्वर से पदाधिकारियों से समय मांगा ग्रामीणों के आग्रह पर जेसीबी के साथ आखिरकार अधिकारी लौट गए फिर यदि ग्रामीण अधिकारियों द्वारा दिए गए समय के मुताबिक मकान खाली नहीं करते हैं तो इसका जिम्मेवार एनएचआई नहीं होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट