
शहर स्वच्छ बनाने के लिए भिवंडी मनपा करेंगी स्वच्छता एप्प का इस्तेमाल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2020
- 469 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक स्वच्छता एप्प तैयार किया है जिस पर नागरिक शिकायतें दर्ज करवा सकते है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया.तथा इसकी तैयारी कैसे किया जाये इस संबंध में सभी संबधित अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही नागरिकों को आह्वान किया कि इस एप्प पर स्वच्छता संबंधी शिकायतें दर्ज करवाएं जिसका तत्काल निराकरण किया जायेगा।
अगस्त माह से इस एप्प को शुरूआत किया गया है। जिस पर अभी तक 955 शिकायतें दर्ज हुई है तथा 731 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। इसके साथ ही 224 शिकायतें का निपटान करने के लिए काम शुरू है। स्वच्छ भारत अभियान को यशस्वी करने तथा अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को इस एप्प पर शिकायत दर्ज करवाने का आह्वान मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने नागरिकों से किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ,उपायुक्त दीपक सावंत सहित उपायुक्त ,आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर