5 वर्षों में कैसा रहा पैरडीह पंचायत का मूलभूत विकास, देखें पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट:- जीतनारायण शर्मा 

गोड्डा,झारखंड ।। झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड में 32 पंचायतें हैं, किंतु अगर कहीं विकास सही मायने में दिखाई देती है तो वह है प्रखंड का पैरडीह पंचायत। यहां एक दो बिंदुओं को छोड़ दें, तो अमूमन सभी क्षेत्रों में विकास आपको देखने को मिल जाएगा। छः राजस्व गांव वाला यह पंचायत अपने विकास कार्यों के लिए जाना जा रहा है, इतना ही नहीं विकास को गति देने में यहां की मुखिया मीरा देवी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अगर विकास की बात करें तो पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन, सिंचाई सहित स्मार्ट क्लास, डीप बोरिंग आदि का निर्माण मुखिया फंड से मिलने वाली राशि के कराया जा चुका है। पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण दास ने कहा कि कौड़ी बहियार माल, कनाडीह छीट, पैरडीह, लंबाटिकर व कुरमन घाट सहित पंचायत में कुल छह राजस्व गांव है। उन्होंने कहा कि करीब 600 लोगों को शौचालय देकर पंचायत को ओडीएफ कगया गया है। वहीं सड़कों की स्थिति देखें तो गोपलाडीह को छोड़ लगभग सभी गांव में सड़के बिछा दी गई है। बच्चों को परेशानी ना हो इसको लेकर विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कर शिक्षा को नया आयाम दिया गया है। खेती किसानी की बात करें तो डीपबोरिंग, जलकूप आदि के माध्यम से गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोग जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में रहने को विवश थे उन्हें चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य किया गया है, अब तक प्रधानमंत्री आवास के तहत करीब 600 लाभुकों को पक्का मकान दिया जा चुका है। बताया कि पंचायत में पेयजल की समस्या थी, समस्या को देखते हुए पानी टंकी का निर्माण कराया गया है, जिसके बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो रही है। पूछे जाने पर बताया कि कच्ची सड़कों से लोगों को निजात दिलाने के लिए पेवर ब्लॉक से लगभग 200 फीट सड़क तथा 800 फ़ीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जितना भी कार्य उपलब्ध था उसमें जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने का काम किया गया है। वही पूछे जाने पर कि क्या वह अपने कार्य से खुश हैं उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा उस पर दिखाया था। कहीं ना कहीं वह अपने कार्य से काफी खुश हैं, यदि जनता उन्हें एक बार और मौका देती है तो जो काम पूरा नहीं हो सका,आने वाले चुनाव में वह विकास के छूटे हुए पहलुओं पर काम करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ समस्याएं हैं जिनका व जिला प्रशासन से अपील कर उससे छुटकारा दिलाने की मांग करते हैं। जिसमें गोपलाडीह गांव में सड़क निर्माण, पंचायत के एक दो महत्वपूर्ण जगहों पर पानी टंकी सहित विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट