
कन्नौजिया हत्या मामले में भाजयुमो कल्याण पूर्व अध्यक्ष एड. सत्येंद्र दुबे ने दिखाई दरियादिली
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 29, 2020
- 916 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण के वालधुनि में रोशन कन्नौजिया हत्या मामले में भाजपा युवा मोर्चा के कल्याण पूर्व अध्यक्ष एड.सत्येंद्र दुबे ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाकर रहेंगे और इसके लिए उन्होंने फीस भी ना लेने की बात कही है उनके इस निर्णय को सुनकर पीड़ित परिवार भाव विभोर हो गया वही लोगो ने दुबे के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की है ।
विदित हो कि कल्याण पूर्व के वालधुनि स्थित अशोक नगर रहिवासी अमर बहादुर की लांड्री की दुकान है लाकडाउन के कारण उनका व्यवसाय ठप्प पड़ गया था रोजी रोटी के चलते उन्होंने पाव व बटर का व्यवसाय दुकान में शुरू कर दिया था यह बात उनके पड़ोस में ही पहले से इस व्यवसाय को करने वाले सलाउद्दीन अंसारी को नागवार लगी और वह तरह तरह से अमर बहादुर को परेशान करने लगा था इसी बीच सलाउद्दीन ने 8 जून को अपनी मोटरसाइकिल अमर बहादुर के दुकान के सामने खड़ा कर दिया जिसे हटाने के लिए अमर बहादुर ने कहा तो सलाउद्दीन उससे झगड़ पड़ा इसकी शिकायत अमर बहादुर ने पुलिस थाने में दर्ज करा दिया था कुछ महीनों बाद 24 अगस्त को जब अमर बहादुर दुकान पर था तभी सलाउद्दीन का रिश्तेदार मोहम्मद नाजिम अंसारी आया और अमर बहादुर को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा तभी वहां पर कशिमुद्दीन अंसारी व सलाउद्दीन भी आ गया और तीनों ने मिलकर अमर बहादुर की पिटाई शुरू कर दिया घर मे सोए रोशनलाल कन्नौजिया शोर सुन बाहर आ गए और बीचबचाव करने लगे लेकिन तीनो ने मिलकर उनको इस कदर पीटा की रोशनलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया इसपर भी उन बेरहमो का मन नही भरा और रिक्शे में भाई को उपचार के लिए ले जा रहे अमर बहादुर को उन तीनों ने पीटना शुरू कर दिया तब अमर बहादुर ने अपने पहचान के शंकर वर्मा के साथ किसी तरह भाई को अस्पताल भेजा और खुद पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुच गए इसी बीच खबर आई कि रोशनलाल की मौत हो गयी पुलिस ने सलाउद्दीन, मोहम्मद नाजिम व कशिमुद्दीन पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा कल्याण पूर्व अध्यक्ष एड सत्येंद्र दुबे ने मृतक रोशनलाल के भाई अमर बहादुर से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और यह विश्वास दिलाया कि वे अपराधियो को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे इसके लिए उन्होंने पीड़ित परिवार से कोई भी शुल्क ना लेने की भी बात कही है उनके इस निर्णय की लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा की है ।
रिपोर्टर