
सिमुलतला में हुआ कोरोना जांच दो पत्रकार समेत 118 आये निगेटिव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 30, 2020
- 509 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। कोरोना की बढ़ते दहशत के कारण सिमुलतला क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया।जांच से पूर्व दो पत्रकार के कोरोना पोजेटिव की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल रहा था,लेकिन जैसे ही अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र सिमुलतला में लगाये गये कोरोना जांच शिविर में पत्रकार गोकुल कुमार एवं आशीष कुमार उर्फ गणेश सिंह सहित 118 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई अफवाहों का जुवान फिसलन बन्द हो गया।बताते चलें कि बीते दिनों पत्रकार की तवियत खराब हो जाने के कारण वो होम क्वारीनटीन हो गए थे यह खबर जैसे ही लोगों के बीच आई की पूरे क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, क्षेत्र में कार्यरत सभी पत्रकारों का मोबाईल फोन इतना व्यस्त हो गया था कि जवाब देने में सभी परेशान थे।हलाकि शनिवार को की गई जांच में उस वक्त सबकुछ साफ हो गया जब मेडिकल टीम ने दोनों पत्रकारों को कोविड-19 निगेटिव होने की पुष्टी किया । जानकारी के अनुसार पहली शिविर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला एवं दूसरी शिविर लीलावरण गांव में आयोजित की गई थी।उक्त टीम में अनिता कुमारी, ललिता कुमारी, ललिता देवी, जावेद अख्तर अंसारी, सी वेन्दु सरजीत कुमार सहित कई अन्य स्वस्थ कर्मी शामिल थे।
रिपोर्टर