लूटेरी दुल्हन गैंग का 10,000 रू का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 03, 2020
- 868 views
पचोर राजगढ़ ।। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने कुछ दिनों पूर्व थाना पचोर की पुलिस टीम द्वारा एक गैंग का पर्दाफाश किया था। उल्लेखनीय है कि उक्त गैंग के सदस्य सीधे-साधे लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐठ लिया करते थे।
थाना पचोर की पुलिस टीम ने उक्त गैंग की महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की थी वही गैंग के अन्य सदस्य फरार चल रहे थे जिस पर जिला पुलिस कप्तान द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
लुटेरी दुल्हन गैंग के आरोपी गणों के विरुद्ध थाना पचोर में अपराध क्र 321/20 धारा 420,495, 496,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्धारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर टीम द्वारा अपराध सदर के फरार शेष आरोपीगण गजेन्द्र राजावत व सचिन यादव की तलाश की जा रही थी।
वही तलाश के दौरान पचोर पुलिस ने लूटेरी दुल्हन के गिरोह मे शामिल 10,000 रू के इनामी बदमाश सचिन यादव को इन्दौर स्थित महू नाका चौराहा से गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।
उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी में उनि धर्मेन्द्र शर्मा, उनि रचना परमार, आर 802 देवेन्द्र सिह जाट, आर 1010 सुदामा शर्मा, आर 759 दिनेश किरार एवं महिला आरक्षक 975 शालिनी का सहरानीय योगदान रहा।
रिपोर्टर