उत्तर यादव युवा संघ पालघर जिला अंतर्गत नालासोपारा विधानमंडल द्वारा मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न

नालासोपारा । नालासोपारा संतोष भुवन शर्मा वाडी , बावशेत पाडा स्थित अवधूत भगवान राम विद्यालय प्रांगण में उत्तर यादव युवा संघ पालघर जिला अंतर्गत नालासोपारा विधानमंडल द्वारा मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से संपन्न किया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मान-पत्र , सम्मान-चिन्ह , मेडल देकर सम्मानित किया गया


जिसमें एस एस सी , एच एस सी , ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट , व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशोर मंगलमूर्ति हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के प्रबंधक सियाराम यादव ने किया । वहीं मुख्य अतिथि पंचम विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज के प्रबंधक रामकेश यादव , उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , अवधूत भगवान राम विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र एस यादव , बिरहा सम्राट इंद्जीत यादव , समाजसेवी सभाजीत यादव ,  सहायता समिति के अध्यक्ष गयाप्रसाद यादव , कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष सभाजीत यादव , राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , भूखंड समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव , राष्ट्रीय सचिव , शशिकांत यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , गंगादीन यादव , विनोद यादव , आर डी यादव , रमाकांत यादव ,  आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय सलाहकार सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रशिक्षण समिति के अध्यक्ष दयाशंकर यादव , सीसीएम व संघ वीडियो ग्राफर बद्रीप्रसाद यादव तथा नवनियुक्त पालघर जिलाध्यक्ष राम अवध यादव , राजेश मोहन यादव , राजकुमार यादव ,मनोज यादव , शिवचरण यादव , प्रमोद यादव , पप्पू यादव , राधेश्याम यादव , कमलेश यादव , रामचरण यादव , राम आसरे यादव , महेन्द्र यादव , सलगू यादव , ताराचंद यादव , अशोककुमार यादव , रामकुंवर यादव , गुलाब यादव , राहुल यादव , श्रवण यादव आदि लोगों के अथक प्रयास से सफल हुआ । आये हुये अतिथियों के मनोरंजन के लिये लोकगायक संतोष यादव ( मधुर ) बिरहा जगत में तहलका मचाने वाले चंद्रजीत यादव , गायकी का उभरता चेहरा विष्णु यादव , गायिका अंशु पंडित , गायिका प्रियंका गुप्ता आदि कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन अध्यापक विनोद यादव ने खूबसूरत अंदाज में किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट