रामगढ़-सह नुआंव के पूर्व प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद का निधन

नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह ही रिपोर्ट

नुआंव,कैमूर ।। रामगढ़-नुआंव के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रहे लक्ष्मण प्रसाद नहीं रहे। गुरुवार की दोपहर उनका निधन हो गया।वे लगभग 80 वर्ष के थे, और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अपने पैतृक निवास गर्रा में उन्होंने अंतिम सांस ली।स्वर्गीय प्रसाद एक लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे, और राजद के सच्चे सिपाही के रूप में समर्पित रहे।स्वर्गीय प्रसाद प्रदेश के वर्तमान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द के काफी करीबी थे।जो अंतिम सांस तक जगदा बाबू के साथ रहे।राजद सरकार के कार्यकाल में वे प्रखण्ड विसूत्री अध्यक्ष रहे।उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट