अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चैनपुर  (कैमूर) से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

बिहार ।। ‌थाना चैनपुर कैमूर से गुप्त सूचना के आधार पे चैनपुर पुलिस ने एक यूवक तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा है। बता दे की यूवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में सप्लाई के फिराक में भभुआ की तरफ आने वाला था कि गुप्त सूचना थाना प्रभारी संतोष कुमार को फोन के द्वारा जानकारी मिला की अपने थाना में एक टीम को गठन किये जिसमे ए एस आई अरुण कुमार सिंह एवं जिला पुलिस के जवान के साथ में थाना प्रभारी ने तस्कर के ऊपर नजर को लगाये हुए थे की थोडी देर बाद तस्कर ने अपनी टीवीएस बाइक से  आ गया जाहा संदेह बस गाड़ी को रोक कर पूछताछ में अपना नाम  संजय केशरी पिता बिहारी केशरी ग्राम पटेरी थाना चाँद जिला कैमूर बताया और उसकी गाड़ी की  तलाशी किया गया तो उसके बैग एवं डिगी से 15 बोतल किंग पिसर शराब , तथा 15 बोतल रॉयल स्टैग शराब और 1 पीस इम्पेरियल ब्लू  सभी अंग्रेजी शराब था और उसकी बाइक नंबर UP 61AH 8611  बाइक को जफ्फत करते हुए तस्कर का प्र0 स0 केन्द्र में  मेडिकल करा के भभुआ रेफर कर दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट