भिवंडी में बकरीद पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न ।


भिवंडी शहर में पवित्र पर्व  बकरीद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भिवंडी महानगरपालिका द्वारा आवश्यकता नुसार 38 कुर्बानी सेंटर स्थापित किया गया था, इस 3८ कुर्बानी सेंटर पर पाडा व पाडी की कुल   ४४०४ कुर्बानी  दी गई ,तथा   १८५८ बकरों की कुर्बानी दी गई है। जिसमें महानगरपालिका को 8,80,800 रुपये उत्पन्न प्राप्त हुआ है। उक्त कुर्बानी सेंटर पर पशुवैद्यकीय अधिकारी, महानगरपालिका कर्मचारियों को मनपा प्रशासन ने नियुक्ति किया था। कुर्बानी सेंटर पर साफसफाई के लिए पानी की व्यवस्था , व अपशिस्त वाहतुक की  व्यवस्था की गई थी।  कुर्बानी सेंटर पर महापौर जावेद दलवी, स्थायी समिति सभापती इमरान वली मो. खान ,मनपा  आयुक्त मनोहर हिरे, आरोग्य विभाग उपायुक्त वंदना गुलवे, सहायक आयुक्त डॉक्टर सुनील भालेराव, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड ,सभी प्रभाग अधिकारियों ने प्रत्यक्ष रूप से कुर्बानी सेंटर के व्यवस्था का निरीक्षण किया। उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट