अग्निशमन दल कर्मियों ने चाइनीज मांझे में फंसे उल्लू की जान बचाई।

भिवंडी शहर के काप आली में रात के दरम्यान बिजली खंभे के तार से लटक रहे पतंग उड़ाने वाले चाइना माजा में फंसे तड़पते उल्लू को अग्निशमन दल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाने में सफल रहे. अग्निशमन दल कर्मियों की मेहनत से तड़फड़ा रहे उल्लू की जान बच गई।  


प्राप्त जानकारी के अनुसार,  काप आली निवासी डॉ ललिता मोइली के घर के सामने स्थित बिजली खंबे से पतंग उड़ाने वाला माझा  के धागे में लटक रहा था. माझा तार में मध्य रात को उड़ रहा उल्लू अचानक फंस गया। माझा के धागे में फंसा उल्लू रात भर चीखता चिल्लाता रहा। सुबह होने पर डॉ ललिता ने इसकी सूचना  अग्निशमन दल को दी सूचना मिलते ही अग्निशमन दल कर्मी  तत्काल मौके पर पहुंचकर माझा तार की चपेट से उल्लू को मुक्त कराया जिससे उसकी जान बच गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट