भिवंडी शहर में बडे हर्षोल्लाष व अमन शांति के साथ मनाया गया पवित्र ईदुल अज़हा का त्यौहार।



भिवंडी शहर।। पावरलूम कपडा उद्योग नगरी  भिवंडी में पवित्र ईदुल अज़हा का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से जोश-खरोश व अमन शांति के साथ  मनाया गया।अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में लगभग  3 दिन तक चलनें वाले उक्त त्यौहार के प्रथम दिन के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लगभग 3 लाख से अधिक मुस्लिम भाइयों द्वारा शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करके एक दूसरे को गले मिल कर मुबारकबाद दिया गया। तदुपरांत कुर्बानी का  कार्यक्रम शुरू किया गया ।गौरतलब हो कि, ईदुल अज़हा  त्यौहार के  मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर मिश्मकात मस्जिद, मदीना मस्जिद, आसबीबी मस्जिद,नगीना मस्जिद,पटेल मस्जिद, कोटर गेट मस्जिद, हिन्दुस्तानी मस्जिद,मदरसा व मस्जिद सिराजुल उलूम, अवलिया मस्जिद, वंजार पट्टी नाका मस्जिद, तैयब मस्जिद, दारुल उलूम मस्जिद , मक्का मस्जिद, बागे फिरदोस मस्जिद, फुरकानिया मस्जिद,पतरे वाली मस्जिद,बहारे मदीना मस्जिद सहित शहर की लगभग पौने दो सौ मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा की गई । तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिलकर त्यौहार की मुबारकबाद का आदान-प्रदान किया गया । अल्पसंख्यक शहर में 3 दिनों तक ईदुल  अज़हा का  त्यौहार मनाए जानें की परम्परा के कारण उक्त दौरान अधिक तर  पावरलूम कारखाने भी बंद रहे । ईदुल अज़हा के मौके पर नमाजियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर मनपा व पुलिस द्वारा भारी बंदोबस्त किया गया था। मनपा द्वारा  कुर्बानी की सुविधा हेतु सभी 5 प्रभाग समिति  क्षेत्रों में कुल 38 कुर्बानी सेंटर बनाए गए थे। जिन पर 88 पशु चिकित्सक  तैनात किए गए थे ।जिनकी देखरेख में उक्त कुर्बानी सेंटरों पर 4637  भैंस,भैंसा व बकरा तथा भेड़ सहित कुल 14 हजार 385 छोटे,बड़े जानवरो की कुर्बानी दी गई ।मनपा प्रशासन द्वारा कुर्बानी सेंटरों पर पानी की व्यवस्था के लिए कुल 70 पानी के टैंकरों  के साथ साथ  साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था हेतु लगभग 800 सफाई कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए गए थे। अवशेष को उठाए जाने के लिए पर्याप्त वाहन  व्यवस्था को अंजाम दिया गया था। महापौर जावेद  दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल, मनपा स्थाई समिति अध्यक्ष इमरान खान, मनपा उपायुक्त दीपक कुरलेकर, आरोग्य उपायुक्त वंदना गुल्वे,प्रभारी शहर व जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड़ सहित तमाम अधिकारियों ने कुर्बानी सेंटरों का निरीक्षण किया। मनपा आरोग्य उपायुक्त वंदना गुल्वे के साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की टीम नें भी कुर्बानी सेंटरों का निरीक्षण कर सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव की जानकारी प्राप्त कर उचित निर्देश दिया।ईदुल अज़हा के मौके पर महापौर जावेद दलवी,सेना विधायक रूपेश म्हात्रे, भाजपा विधायक महेश चौघुले,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू,राकांपा अध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू,मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड़ सहित अन्य दलों के नेताओं ने सभी मुस्लिम भाईयों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट