
पूर्व मुखिया ने लिया शपथ भाकपा माले हुए सम्मलित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 07, 2020
- 269 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। भाकपा माले के सिद्धांत से प्रभावित हो कर मैं 80 के दशक में ही कोलकाता के सिल्लीगुड़ी में पार्टी से जुड़ कर सांगठनिक कार्य करता था लेकिन घर आकर खुरण्डा पंचायत का मुखिया बना ओर निष्क्रिय हो गया था।लेकिन लूट खसोट ,बढ़ते कमिसनखोरी अफसर साही और बढ़ते हुवे अपराध को देखते हुए मैन भाकपा माले का सिद्धांत का समर्थन किया एवं आज से पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया उक्त बातें रविवार को टेलवा स्थित पार्टी कार्यालय में खुरण्डा पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण यादव ने कही।उन्होंने कहा मैं फासीवादी ताकतों के खिलाप हुँ ,और फासीवाद ताकतों के विरुद्ध संघर्ष करता रहूंगा।पूर्व मुखिया श्री यादव ने जोर देते हुवे कहा कि गरीबों का राशन किराशन,मनरेगा में मजदूरों की हकमारी,एवं सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं में कमीशन खोरी चरम पर है,इन सभी मुद्दा की आवाज को मजबूती से उठने के लिये प्रतिबद्ध है।इसके लिये हम और हमारी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी।उक्त कर्यक्रम की अध्यक्षता कंचन रजक ने किया मोके पर पूर्व मुखिया के दर्जनों समर्थक भी पार्टी में सम्मलित हुए।उक्त कार्यक्रम में लालू यादव,लालमोहन राय,सुलोचन राय,सनाउल अंसारी,महेन्द्र राय,भोला पंडित,पप्पू यादव,महेंद्र राय जगदीस महतो आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर