भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 8842

◾शहर क्षेत्र 26 व ग्रामीण परिक्षेत्र 56 कुल 82 नये मरीज आज

◾शहर 00 व ग्रामीण 00 कुल आज 00 मौतें आज

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है। 

◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 08 सितम्बर बुधवार,26 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 4394 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 293 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 06 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3908 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 193 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।

◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 56 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 4448 पर पहुँचा। जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 148 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 749 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 3551 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।

◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 26 तथा ग्रामीण में 56 कुल 82 नये मरीज़ आज मिले।
वही पर भिवंडी शहर से 00 तथा ग्रामीण परिसर 00 मौतें हुई है।

◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 8842 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 7459 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.441 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 942 लोगों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट