फिल्म अभिनेत्री कँगना रनौत को समर्थन

एम डी सिंह की रिपोर्ट

दिल्ली ।। दिल्ली में बसे हिमाचलियों के शीर्ष संगठन हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली ने फिल्म अभिनेत्री कँगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के गुण्डों द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर हिमाचल महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को हस्त्क्षेप करने की मांग की है ।

हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली की अध्यक्ष चंद्रकांता शर्मा ने यहाँ जारी बयान  में कहा है की जब सुशान्त सिंह राजपूत के मामले में बिहार सरकार  केस दर्ज करके कार्यबाही कर सकती है तो इसी तर्ज पर हिमाचल महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को संज्ञान लेकर केस दर्ज करके सम्बंधित  दोषी अधिकारीयों को  सम्मन करके कार्यबाही शुरू करनी  चाहिए उन्होंने मुम्बई नगर निगम द्वारा कँगना रनौत के घर में की गयी तोड़फोड़ की निंदा करते हुए एक महिला के आत्म सम्मान पर चोट बताया तथा कहा की   हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली  इस आत्म  सम्मान की लड़ाई में फिल्म अभिनेत्री कँगना रनौत  का कंधे से कन्धा मिलकर समर्थन करेगी ।

उन्होंने कहा की नियम कानून की धज्जियां  उड़ा कर जिस तरह  फिल्म अभिनेत्री कँगना रनौत के घर पर तोड़ फोड़ की गई बह बास्तव में मुग़ल काल  की याद ताजा कर देती है उन्होंने मुम्बई एयरपोर्ट पर शिब सेना के गुंडों द्वारा  कँगना रनौत के खिलाफ  किए  गए बिरोध प्रदर्शन के दौरान मुंबई पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा की अपने शौर्य और बलिदान की गाथा के गीत गाते रहते  मुंबई पुलिस एक महिला के खिलाफ कुछ गुण्डों की मनमानी को रोकने  की बजाय दूसरी तरफ मुंह फेर लेती है जिससे पुलिस की निष्पक्ष ता  पर  सवालिया निशान खडे करती है ।
 
हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली की अध्यक्ष चंद्रकांता शर्मा ने कहा की महानगरों में रहने बाले प्रवासी हिमाचली जी जान से कँगना रनौत को पूरा समर्थन देंगे तथा केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार  द्वारा  फिल्म अभिनेत्री कँगना रनौत  की सुरक्षा के लिए  दोनों सरकारों का आभार  ब्यक्त किया और हिमाचल के मुख्य मंत्री से  कँगना रनौत को क़ानूनी मदद देने का भी आग्रह किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट