वन विभाग पर जंगल लगवाने का आरोप

टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


चकाई ।। प्रखंड के अंतर्गत बाराकोला गांव मे वन विभाग के द्वारा खतयानी, हुकुमनामे ,व बंदोवस्ती जमीन पर जंगल लगवाया जा है।जो कि 30डिस्मील जमीन में धान लगाया था जो कि वन विभाग द्वारा प्रताडि़त कर लोगो के द्वारा लगाये धान की कटाई करवा दिये। जो कि अंचल में सैकडो़ लोग उपस्थित होकर गरीब लोगो की जमीन को अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके। ताकि गरीब लोग अपना गुजारा कर सकें और फसल की बर्बादि का मुवाजा दिलाने की मांग अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा से मांग की है ।अंचलाधिकारी भी ने लोगो द्वारा आवेदन प्राप्त कर कानुनी कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट