शिवसेना ने कल्याण पूर्व में बिजली विभाग की समस्या के निवारण हेतु खिड़की खोलने की मांग

बिजली बिल की बढोत्तरी एवं तक्रार निवारण केंद्र के लिए शहर पूर्व में एक खिडकी चालू करने के लिए शिवसेना ने कल्याण पूर्व में उग्र आंदोलन किया। इस दौरान अधिकारियों को निवेदन भी दिया, जिसमें शिवसेना के शरद पाटील, नगरसेवक महेश गायकवाड, निलेश शिंदे,उपशहर प्रमुख हर्षवर्धन पलांडे,मनोज चौधरी, राजाराम पावशे,पुरुषोत्तम चव्हाण,आशा रशाल एवं राजवंती मढ़वी सहित भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट