बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक

प्रवासियों के नाम जोडने के रविवार को विशेष कैम्प किए जायेंगे आयोजित  

चांद ।। प्रखण्ड के 96 मतदान केंद्रों पर प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ विशेष कैम्प का आयोजन कर प्रवासियों एवं महिलाओं का नाम जोडे गें। प्रखण्ड मुख्यालय सभा कक्ष में बीएलओ की बैठक में डीसी एल आर एहसान अहमद ने निर्देश देते हुए कहा बैठक में बीडीओ रवि रन्जन एवं अंचलाधिकारी पाण्डेय भी उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने कहा कि नया नाम जोडने के लिए नामांकन दाखिल करने तक किया जा सकेगा।बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया महिला एवं पुरुष मतदाताओं के अंतर कम किया जाय। बीडीओ ने कहा कि विशेष कैम्प में महिला मतदाताओं का नाम जोडने पर खास ध्यान दें।बीडीओ ने निर्देश दिया की सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट  मतदान केंद्रों पर अवश्य निरीक्षण करें बीएलओ एवं  बैठक में बीएलओ को कई दिए गए। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट  बीएलओ सैयद शहजाद अश्विन कुमार बीएओ राजनारायण झा बीसीओ आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट