यूपी से बिहार शराब लेकर आ रहे तस्कर की टेंपो को पुलिस ने किया जब्त, शराब तस्कर फरार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखिनी चेक पोस्ट पर रविवार की दोपहर  शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर अपने टेंपो से यूपी से बिहार अखिनी चेक पोस्ट होते हुए,बिहार में प्रवेश कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को देख कर टैंपू छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टेंपो की गहनता से जांच किया तो उसके सीट के नीचे 400 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब प्रति 200ml के साथ में दो टोबर्ग बीयर की बोतल पकड़ी गई। हालांकि पुलिस द्वारा चालक को पकड़ने के लिए कोशिश किया गया, लेकिन नदी पास हो होने की वजह से  उसे पार करके उत्तर प्रदेश चला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि  टेंपो मालिक के ऊपर शराब का मामला प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं टैंपू को थाने में जप्त कर लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट