
ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी
- Hindi Samaachar
- Aug 23, 2018
- 410 views
वाराणसी। करीब रात के 2 बजे एक ट्रक और बोलेरो में टक्कर होने से बची। दोनों बहनो के चालक बाल -बाल बचे और न ही किसी यात्री को छति पहुची लेकिन ट्रक पलट गई।
सेवापुरी जंसा थाना अंतर्गत बड़ौरा के आगे एक ट्रक जो की भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही थी और दूसरी तरफ से एक बोलेरो वाराणसी से भदोही के तरफ जा रहे थी इसी समय बोलेरो चालक को नींद आ जाने के कारण उसका बहन डगमगाया इसी बिच ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।ट्रक सामानों से भरा था। बोलेरो चालक अपना वाहन सम्भाल लिया। लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुची। शाम 4 बजे केरान को बुलवाया गया जिसके द्वारा ट्रक को उठाया गया ट्रक की हालत गम्भीर हो गई है
रिपोर्टर