
राशन डीलर के मनमानी से तंग आकर लाभुकों ने किया सड़क जाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 15, 2020
- 346 views
जमुई जिला से मनोज यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। जमुई के चकाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठाड़ी पंचायत के तेतरिया गांव के डीलर द्वारा राशन लाभुक को तीन माह से राशन वितरण नही किये जाने से नाराज राशन लाभुकों ने चकाई सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
आपको बताते चले कि राशन डीलर के मनमानी से तंग आ कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डीलर ओर एमओ के विरुद्ध नारे बाजी करने लगा जिसमे राशनकार्ड धारी ने बताया कि डीलर आँशु रानी द्वरा हमलोग को अगले तीन माह से राशन नही दे रहा है और हमलोग हर जगह आवेदन कर थक गए कही सुनवाई नही हुवा तो आज सड़क जाम किया। और बताते चले कि सरकार द्वारा गरीबों को करुणा के वैश्विक महामारी में फ्री में अनाज गरीब जनता दिया जा रहा है ताकि गरीब लोग दाने-दाने को लेकर मोहताज ना हो और गरीब भूखा ना सोए इसलिए सरकार द्वारा राशन दिया जाता है।
रिपोर्टर