चन्द्रकांत सेवा ग्रामीण फांउडेशन ने अठारह सौ दिन आपके द्वारा में कार्यक्रम के तहत लड़की एवं लड़को को दिया प्रशिक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 15, 2020
- 713 views
चकाई ।। चन्द्रकांत सेवा ग्रामीण फांउडेशन ने आठारह सौ दिन आपके द्वारा में जमुई जिले के प्रखंड सोनो चकाई में लड़की एवं लड़को को प्रशिक्षण जैसे स्वास्थ्य .ब्यूटी पार्लर . सिलाई . मुर्गी पालन 45 दिन का ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है ! संस्था का मुख्य उदेश्य है! हर घर स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण देगर हर घर डाक्टर बनाने का सपना सकार करेगें कई प्रकार के जनकारी से अवगत करायेगे जेसै बाईक दुघर्टना अचानक माथा दर्द सूई देना मलेरिया टेस्ट करना खासी सर्दी गंन्दी से बचाव करे इसकी पुरी जनकारी दीजाईगी और लडकी को ब्यूटी पार्लर में बूलू फेसीअल आइब्रो मसाज हेयर कट़िग दूल्हन मेकप आदि सिखायें जाएगें हर सो लडकी एवं लडको पर एक ट्रेनर दिया जाएगा ट्रेनर को दस हाजार रूपये भी दीये जाएगे लडकी को प्रशिक्षन देकर सहायता राशी देकर एवं किसी भी प्रकार दुर्घटना होता है तो 5000तक ईलाज का खर्च भी उठाएगा इसकी जनकारी संस्था के चैयरमैन चन्द्रकांत कुमार ठाकुर ने दीये


रिपोर्टर