
नुआंव में हुई मूसलाधार बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 15, 2020
- 236 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। मंगलवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्राम्य अंचलों में हुई मूसलाधार बारिश से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है।वही सुख रहे धान के पौधे को संजीवनी मिलने से किसान खुशहाल हो गए है।सोमवार की दोपहर भी बीस मिनट अच्छी बारिश हुई थी।इधर एक पखवाड़े से कड़ाके की धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे।वही कई सिंचित क्षेत्रो में पानी के अभाव में धान के पौधे मुरझा रहे थे।जिसको ले किसान काफी चिंतित थे।
रिपोर्टर