
कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति का आवेदन ले दर्जनों शिक्षक पहुचे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 16, 2020
- 424 views
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। निजी कोचिंग एवं प्रशिक्षण संगठन के बैनर तले मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई के कार्यालय में निजी संस्थान के संचालकों ने आवेदन दिया है। संगठन के अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने पांच मुख्य मांग की है जिनमें नवम से 12वीं वर्ग तक के छात्रों के शिक्षण को प्रारंभ करने, लॉकडाउन के दौरान कोचिंग चल रहे कमरे के किराए की माफी, बिजली बिल की माफी, सभी शिक्षकों को जीवन यापन भत्ता तथा सरकारी खर्चे पर सभी कोचिंग संस्थान को सैनिटाइज करवाने की मांग शामिल है। अध्यक्ष यादव ने कहा कि सरकारी कार्यालय या अन्य अपनी -अपनी कार्ययोजना को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में हम शिक्षण संस्थानों को भी सामाजिक दूरी के तहत संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए ।संघ के सचिव धनराज ने कहा कि परीक्षा समय पर होनी है, बच्चों का दबाव है, संस्थान से बच्चे सीखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश क्रियाकलाप जारी है ,तो क्या केवल शिक्षण संस्थान को ही कोरोना का असर होगा ।इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया के माध्यम से 21 सितंबर तक कुछ संस्थान खोलने की खबर आई थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार का फैसला है अंतिम निर्णय जो आएगा वह सबके समक्ष होगा, जिसके आधार पर सारे काम न्याय संगत होगा मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सहित अनेकों संस्थान संचालक मौजूद थे।
रिपोर्टर