चकाई में भाकपा माले कार्यालय से ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई चकाई ।।आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के ट्रेड यूनियन आॅल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियनस (एक्टू)की और से 4कोड बिल के विरुद्ध चकाई में भाकपा माले कार्यालय से ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए चकाई चौक पर 4कोड बिल की प्रतियां जलाई ।तत्पश्चात एक सभा की गयी सभा की अध्यक्षता खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने एक-एक कर मजदूरों के सभी कानूनों को खत्म कर देने पर अमादा हो गया है 4कोड बिल जो मजदूरों को गुलाम बनाने का अध्यादेश है इसको लागू करने पर अमादा है ।एक तरफ पूरे देश की सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है तो दूसरी और मजदूरों के कार्य दिवस 12घंटे तय किया जा रहा है अंग्रेजी हुकूमत के वक्त भी मजदूरों के कार्य के घंटे 8घंटे यथावत रहे थे ।कार्यक्रम में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, संजय राय, शिवन राय, गोविंद मंडल, धनेशवर यादव, राधे साह, रुपन साह, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, वकील पंडित, नारायण पंडित, लटटू पंडित, समेत बडी संख्या में निर्माण मजदूर मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट