वज्रपात से अधेड़ की मौत

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को चमक गरज के साथ हुई बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृत अधेड़ स्थानीय थाना क्षेत्र के बासनपुर गांव के 55 वर्षीय इंद्रदेव यादव बताए गए। जो बारिश कम होने के बाद गांव से पश्चिम बधार में अपने धान की फसल घूमने गए थे। इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घरवालों को उनके मौत की जानकारी तब हुई, जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुँचे। तब घरवालों ने ढूंढते हुए उक्त स्थान पहुंचे, जहां वो मृत अवस्था में पड़े थे। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जो जहां था, घटनास्थल की तरफ दौड़ा। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह व एएसआई बृजकिशोर सिंह ने कागजी करवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट