
जहरीली शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 16, 2020
- 266 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा पुलिस ने यूरिया खाद मिलाकर जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले दो शराब तस्करों को अबैध शराब और यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों पर पहले भी खण्डासा थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मिली पक्की सूचना पर मोहम्मदपुर डबल नहर के किनारे धर्मराज पुत्र भभूति निवासी परसन पुरवा रुदौली व गोबिंद पुत्र रंगीलाल निवासी लोहिया पुल रौनाही जनपद अयोध्या को 60 लीटर शराब 25 किलो यूरिया खाद और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
इसके पहले भी इन दोनों अभियुक्तों पर खण्डासा थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है यूरिया खाद से बनाई जाने वाली शराब जहाँ मोटा मुनाफा देती है वही ये लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा भी है।
रिपोर्टर