भगवानपुर अंचलाधिकारी से अपनी समस्या कहने पर आया गुस्सा आवेदक के साथ किया गाली गलौज

अखिल भारतीय समाचार सवांददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर(कैमूर) ।। भगवानपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी का मामला है। मामला एक दाखिल ख़ारिज का है।याचिका संख्या 2045 आवेदन तिथि 02/06/2020/ बाद संख्या 1213R27/2019 2020  है। आवेदक सिंगासन सिंह यादव इसी को लेकर आज दिनाक 16/ 09/2020  को 11:00 बजे वही आवेदक ने बताया कि भगवानपुर अंचलाधिकारी विनोद कुमार सिंह से जाकर कार्यालय में मिले और अपनी दाखिल ख़ारिज की बात बताया तो कागज देख कर बोले की आज नही करेंगे। इस बात को लेकर आवेदक ने अंचलाधिकारी को बताया कि वह कई दिनों से ऑफिस के चक्कर लगा रहा है इस बात को कहने के उपरांत भगवानपुर अंचलाधिकारी आवेदक के ऊपर भड़क गए उन्होंने भद्दी से भद्दी गालियों के साथ अपने कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा आवेदक के द्वारा बार-बार यही शब्द दोहराया जा रहा था कि सर आप ऐसे नहीं बात कर सकते हैं।  लेकिन भगवानपुर अंचलाधिकारी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने गार्ड से कह कर बाहर भगा दिया हालांकि यह आवेदक एक संवाददाता भी हैं उन्होंने इस बात को अंचलाधिकारी के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि क्या कर लोगे तुम हमारा जहां फोन करना है वहां पर फोन करो।जिसके उपरांत आवेदक सिगासन यादव पत्रकार ने अपने जिला ब्यूरो को फोन करके इस बात से अवगत कराया कि अंचलाधिकारी के द्वारा हमें अभद्र भाषा का प्रयोग करके ऑफिस से बाहर भगाया जा रहा है, इसके उपरांत ब्यूरो जिला के द्वारा लगातार 5 से 7 बार कॉल करने पर भी अंचलाधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया और ना ही कोई जवाब दिया गया आवेदक ने जिले के आला अधिकारी से बात किया तो उन्होंने बात करके काम कराने का भरोसा दिया।उसके बाद आवेदक ने दुबारा जिला के बड़े अधिकारी से संपर्क साधा उनके द्वारा यह बात कहा गया है कि अंचलाधिकारी ने लिंक फेल की बात कही लेकिन आवेदक ने सही बातों को जिला के बड़े अधिकारी के सामने रखा इस बात को सुनकर जिले के बड़े अधिकारी भी अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मैं इसमें क्या कर सकता हूं।उनके खिलाफ मेंआवेदन दीजिए अगर एक जिम्मेदार नागरिक के साथ यह स्थिति उत्पन्न होती है कि काम कराने गए व्यक्ति को धक्के और गाली गलौज के साथ कार्यालय से बाहर कर दिया जाता है तो वहां पर सोचा जा सकता है कि एक छोटा से छोटा काम कराने वाले व्यक्ति का इस अंचल कार्यालय में क्या हश्र होता होगा अब देखना यह होगा वरीय पदाधिकारियों के देखरेख में भगवानपुर अंचलाधिकारी पर कोई करवाई की जा रही है अथवा नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट