
आकाशिय विजली के बज्र पात से छ बकरियों की घटना स्थल पर मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 17, 2020
- 331 views
कैमूर के प्रखण्ड चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। घटना कैमूर के प्रखण्ड चैनपुर के सोनाबो का है। सूत्रों से प्रापत जानकारी मिला की सुबह से गांव के बगल के जंगल के किनारे बकरी चरने गई थी की अचानक वर्षा और विजली की चमक थोड़ा मोड़ा बूंदा बांदी को देख बकरी के मालिक पप्पू राय पिता मंगल राय ग्राम सोनाबो ने अपने बकरी को पश्चिम दिशा से लेकर अपने घर की तरफ जारहे थे की सोनाबो के जगदीश यादव के घर के समीप बज्र पात का ऐसा प्रहार हुआ की छ बकरी मौके पर ही मर गई जिसमे एक बकरी का हालत गंभीर था और पप्पू राय ने भी कुछ देर तक बेहोश रहे कुछ देर बाद जब होस में होने के बाद देखे तो छ बकरी मर गई थी और एक बकरी जिन्दा मिली बेचारा गरीब के पास पांच लड़की है। और वही जीने का मात्र सहारा था बकरी मरने की खबर बकरी मालकिन को हुआ तो उसका रो रो के बुरा हाल हो गया कितने बार तो बेहोश हो जाती थी बकरी मरने की खबर को सुन कर चैनपुर के जिला पार्षद आलोक रावत पहुच कर बकरी मालिक को सरकार से मुआवजा दिलवाने की बात कह कर आस्वासन दिए ।
रिपोर्टर