पति ने सोये हुए पत्नी पर रात में कुल्हाड़ी से सिर पर किया प्रहार इलाज के दौरान हुई मौत

कैमूर से संबाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

कैमूर ।। घटना भगवानपुर थाना के सरैयॉ गांव का बताया जाता है। सुबह टहलने वक्त पता चला की छठ्ठु डोम आपने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया है। संबाददाता ने मौके पर पहुच कर सबसे पहले थाना प्रभारी राकेश रौशन को फोन किये  तो बोले की अपनी गाड़ी भेज रहे है। 2 पहले उसका इलाज के लिए 102 पर एम्बुलेंस को तीन बार फोन किये और बात कर कर के एम्बुलेंस नही आई जिसके आभाव में  मरीज को मैजिक से भगवानपुर प्राथमिक स0 केन्द्र लाया गया जाहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इधर मौत की खबर सुनकर बेटो का रो रो के बुरा हाल हो गया था तीन बेटा है।एक का नाम नीरज डोम दुशरा 2 विक्रम डोम 3 छोटे बेटा का नाम उपेंद्र डोम जो की उसके माथे पर भी खून लगा हुआ था बड़ा बेटा बोला की हमारे गर्दन में भी चाकू मार दिए है। जब हम चिल्लाये तो हमे छोड़कर भाग निकले  उधर लाश को थाना प्रभारी ने लाश को कब्ज़ा में लेके भभुआ भेज कर पोस्मार्टम करा कर लाश को परिजनों को दाह संस्कार के सौप दिए और इधर दोषी छठ्ठु डोम को पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट