थाना सीमा क्षेत्र पर लगा बैरियर, पुलिस चौकसी बढ़ी

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। विधानसभा चुनाव को लेकर नुआंव थाना सीमा क्षेत्र मार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है, और पुलिस चौकसी बढ़ा दी है। आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, बहनों की तलाशी ली जा रही है। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अखिनी चेक पोस्ट के यूपी बॉर्डर एसएच- 14 पर सूर्यपुरा कठवा पुल के समीप तथा बक्सर-कैमूर सीमा क्षेत्र के पजराव, धर्मावती नदी इस पार बैरियर लगा है। यूपी बॉर्डर से सटा होंने के कारण शराब धंधेबाजों व अन्य नशीले पदार्थों को लेकर प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट