
72 बोतल बियर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2020
- 247 views
दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग NH 2पर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर राजन कुमार सोनकर एवं विक्की कुमार सोनकर वार्ड नंबर 39 सासाराम के निवासी बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम के समय पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब लेकर प्रवेश कर रहे थे। मोटरसाइकिल से बोरा और झोला में शराब लेकर आ रहे दोनो तस्करों को संदेह होने पर पुलिस के द्वारा रोका गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इन लोगों की तलाशी ली गई तो इनके पास से 72 बोतल 500 ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
दोनों तस्करों को मोटरसाइकिल एवं शराब के साथ गिरफ्तार कर पुलिस दुर्गावती थाने ले आई जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब की मांग बढ़ गई है। जिसे देखते हुए शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब पहुंचाने के जुगाड़ में लग गए हैं। लेकिन पुलिस भी उतना ही मुस्तैदी से इन तस्करों के ऊपर निगाह लगाए हुए हैं जैसे ही तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब लेकर प्रवेश करते हैं पुलिस के द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के आदेश पर यूपी बिहार की सीमा पर गहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लेकर नहीं जा सकें।
रिपोर्टर