लापरवाही में दो चौकी प्रभारी और तीन सिपाही नपे

अयोध्या ।। सट्टेबाजी को लेकर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच डीआइजी दीपक कुमार ने शहर के दो चौकी प्रभारियों और तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है। 

चौकी प्रभारी रामनगर अमित कुमार सिंह और चौकी प्रभारी सिविल लाइंस अमर कुमार चौरसिया को लाइन हाजिर करने के साथ ही कोतवाली नगर में तैनात तीन आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, साहब उमर और ओमप्रकाश सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।   

पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई को सट्टेबाजी प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि नाराज डीआइजी ने छानबीन के बाद इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। डीआइजी के जनसंपर्क अधिकारी नवनीत यादव के मुताबिक संबंधित पुलिस कर्मियों को दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने में लाइन हाजिर किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट