सिमुलतला में सम्पन्न हुई अपराध नियंत्रण के लिये सयुक्त बैठक

सिमुलतला ।। प्रदेश की आगामी चुनाव के मद्देनजर जमुई एवं बांका पुलिस ने किया अपराध नियंत्रण के लिए संयुक्त बैठक।  उक्त बुधवार को सिमुलतला के एक होटल में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र मिश्रा ने किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण हेतु दोनों जिले में सक्रिय अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के थानाध्यक्षों को भी यह निर्देश दिया गया कि बार्डर क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाकर जांच पड़ताल करें, ताकि आपराधिक तत्वों के मंसूबे किसी स्थिति में कामयाब नही हो। आयोजित बैठक में बेलहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद सिंह, कटोरिया अंचल पुलिस निरीक्षक मो इनमुल्लाह, बेलहर थानाध्यक्ष पुनि विनोद कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, चंद्रमंदिह थानाध्यक्ष वृजभूषण सिंह, आनन्दपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, झाझा अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी सामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट