गांव की सड़क की मांग की तो प्रधान ने दी एस सी एस टी एक्ट में फंसाने की धमकी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 04, 2020
- 518 views
भेला मदारीपुर (जौनपुर) : विकास खंड सुइथा कला के अंतर्गत आने वाले गांव भेला के दक्षिणी छोर के निवासियों ने जब गांव में जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति की मांग की तो पद के मद में चूर भेला के ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा फोन करके एससीएसटी एक्ट के तहत फंसाने की धमकी दी गयी तथा मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर, भावनात्मक रूप से भय दिखाकर ग्रामीणों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
भेला दक्षिणी छोर के मिश्रा बस्ती के निवासी आशीष मिश्रा को फोन करके रविवार शाम को प्रधान ने एस सी एस टी एक्ट में फसाने व मानहानि के मुकदमें में फँसाने की धमकी दी जबकि आशीष ने अपनी बस्ती के मार्ग की सफाई न होने व उसके प्लान खर्च का वीडियो वायरल किया था जिसमें प्रधान की उनकी बस्ती के प्रति लापरवाही की बात कही गई थी।
क्या यह सही है कि जनता ऐसे दबंग प्रधानों के दबाव में जिये । कहीं न कहीं यह प्रजातन्त्र का अपमान है जिसे किसी भी तरह से स्वीकार करना घातक है और तानाशाही को बढ़ावा देने वाला है। वहीं अभिषेख मिश्रा को भी मानहानि के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी रविवार शाम को प्रधान द्वारा दी गयी है। गौरतलब हो कि जब ग्रामीण तथा आरटीआई द्वारा प्रधान के पद एवं सरकारी निधि के दुरुपयोग का मामला सामने लाया जा रहा है तो प्रधान की बौखलाहट बढ़ गयी है जिसके बाद वह ग्रामीणों को धमकाने में जुट गया है।
रिपोर्टर