भगवती नगर चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 05, 2020
- 461 views
बीकापुर, अयोध्या ।। आज दिनांक 5 / 10 / 20 की सुबह 6:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव भगवती नगर चौराहा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या अरुण टेंट हाउस के सामने मिला है। जो लोगों के बताने और पहनावे से पागल लग रहा है।
जिसका हुलिया गेहूंआ रंग , इकहरा जिस्म, आंख, नाक, कान, कद औसत उम्र करीब 40 वर्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिस किसी को भी उक्त व्यक्ति के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी हो तो कृपया थाना प्रभारी बीकापुर के मोबाइल नंबर 9454 40 3297 और श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर के मोबाइल नंबर 9454 40 1396 पर सूचित करने का कष्ट करें।
रिपोर्टर