महिला गिरोह द्वारा गोड्डा के मखनी में लोगों को बेवकूफ बनाकर की गई लाखों की उगाही

झारखंड ।। गोड्डा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मखनी पंचायत में इन दिनों बच्चों को साइकिल दिलाने के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है, जो लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे सैकड़ों की उगाई कर रहा है। अब तक इस गिरोह द्वारा क्षेत्र से तकरीबन लाखों रुपए की उगाही की जा चुकी है जिसमें पंचायत के लगभग 300 घर शामिल है जिनसे प्रति घर चार सौ रुपए करके लिया गया है। किंतु 3 माह पहले उठाए गए इन पैसों से ना तो गांव वालों को साइकिल मिल पाई है और ना ही साइकिल मिलने की उम्मीद। थक हार कर ग्रामीणों ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मखनी पंचायत के पूर्वी बेल्ट में लगभग प्रत्येक गांव से इस ठग गिरोह द्वारा आज से तकरीबन 3 माह पूर्व लाखों की उगाही की जा चुकी है। जिसमें प्रत्येक घर में बच्चों को एक कॉपी एक कलम और ढाई सौ ग्राम चीनी दिया गया था साथ ही 3 महीने बाद साइकिल दिए जाने के नाम पर 400 रुपये करके वसूली की गई थी। लोगों ने साइकिल मिलने के नाम पर राशि दे दी, जब ग्रामीणों का इस गिरोह पर भरोसा उठ गया तब से उन्हें इन पर शक हुआ जिसके बाद से ही यह गिरोह पैसा लेकर चंपत हो गया है। दरअसल जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ट्रस्ट के तहत पैसे लिया जा रहा है। जिसके साथ ही बच्चों को साइकिल दिए जाने का भरोसा दिलाया गया था। जब गिरोह से पूछा गया तो इन्होंने अपने ट्रस्ट का नाम तो नहीं बताया किन्तु नीलम देवी को अध्यक्ष और प्रिया अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बताया गया, जबकि सदस्य के रूप में बन्नी गुप्ता का नाम सामने आया है। वही मखनी पंचायत में एएनएम के पद पर कार्यरत महिला एवं उसके पुत्र का भी नाम वसूली मामले में सामने आया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट