
अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी गंदे नाले के पानी में चलने को मजबूर है ग्रामीण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 06, 2020
- 244 views
चंदा गाँव में एक सप्ताह में नाले पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण कर सकते हैं मतदान बहिष्कार
चांद ।। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गाँव चंदा में ग्रामीण नाले के गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं। थाना प्रभारी अंचलाधिकारी से बार गुहार लगाने के बाद भी कई महीनों से नरक जिन्दगी जी रहे हैं चंदा गाँव वासी। बार बार अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा लगा थक चुके ग्रामीण मतदान बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को नहीं होने के जिम्मेदार अधिकारी हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने महीने पहले आवेदन देकर नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। पाढी पंचायत में चंदा गाँव में मुस्लिम हिन्दुओं की बड़ी आबादी है। उत्तर प्रदेश की सीमा सटे होने के चलते ग्रामीण गंगा जमुना तहजीब से जीवन यापन करते हैं। पुरे गाँव का गंदा पानी नाले से निकलकर बाहर चला जाता है। सरकारी राशि से बनाया नाला का पानी किसी के रैयत जमीन में नहीं है। लेकिन गाँव के ही कुछ लोगों ने गंदा नाला पर अतिक्रमण कर लिया गया। नाले पर अतिक्रमण से गाँव का पानी निकासी बंद हो गया है। गंदा नाला का पानी मुख्य रास्ते पर जमाव हो रहा है ग्रामीण। कई महीनों से उसी गंदा नाला के पानी में चलने को मजबूर है। गाँव के निकलने वाले मुख्य रास्ते पर जल जमाव होने लोग बिमारी से ग्रसित हो रहे हैं। गाँव में नाले में अतिक्रमण से तनाव है। जानकारी के अनुसार नाले पर अतिक्रमण से गाँव वालों में मारपीट हो चुकी है। इतना सब होने के बाद भी अधिकारियों के जानकारी होने के वावजूद अधिकारियों की चुप्पी हैरान करने वाली है। ग्रामीण जब्बार अंसारी मुस्तफा अंसारी प्रेम प्रकाश प्रजापति सुनील कुमार प्रजापति मुराहू साह कृष्णा ठठेरा आदि ने प्रशासन पर आरोप लगाया जानबूझकर अनदेखी करना गाँव में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने जैसे है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी की एक सप्ताह के अंदर नाले पर अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो गांववासी 24 अक्टूबर को मतदान बहिष्कार करने का निर्णय ले सकते हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि दो दिन में नाले से अतिक्रमण हटाया जायेगा। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा अंचलाधिकारी जब कहें अतिक्रमण हटाने की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। चंदा गाँव नाले पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई नहीं शुरू की गई तो मतदान बहिष्कार की खबर आने लगेगी।
रिपोर्टर