राजद प्रत्यासी सुधाकर सिंह एवं संगीता कुमार ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद रामगढ़ में किया पैदल मार्च
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 07, 2020
- 544 views
कैमुर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमुर(भभुआ ) ।। मोहानिया में नामांकन का पर्चा भर ने के बाद रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्यासी सुधाकर सिंह और मोहनिया विधानसभा के राजद प्रत्यासी संगीता कुमार भभुआ विधानसभा के राजद प्रत्यासी भारत बिंद और भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ आए वही पुराने सरकारी अस्पताल के पास बच्चन सिंह की मूर्ति पर राजद प्रत्यासी सुधाकर सिंह और मोहनिया विधानसभा के राजद प्रत्यासी संगीता कुमार ने माल्यार्पण किया इसके बाद दुर्गा चौक पर स्थित सच्चितानंद सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया इसके बाद खोरहरा मोड़ पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर भी राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह और मोहनिया के राजद प्रत्यासी संगीता कुमार ने भी माल्यार्पण किया इसके बाद वहां से निकलने के बाद उन्होंने राजद कार्यालय का आज उद्घाटन किया साथ में उनके भभुआ विधानसभा के राजद प्रत्यासी भरत बिन्द भी रहे अपने जन समर्थकों के साथ पूरे बाजार में पैदल मार्च किया


रिपोर्टर