चकाई थाना क्षेत्र के बकसीला गांव के युवक की आहार में डूबने से हुई मौत

चकाई (रोहित कुमार) ।। थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत के बकसीला गांव के निवासी योबराज यादव के पुत्र प्रदीप कुमार यादव 8 वर्षीय बालक की मौत बीते मंगलवार को करीब 2 बजे दिन में आहार में भैस धोने के क्रम में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार योबराज यादव का पुत्र प्रदीप कुमार यादव अपने मित्रों के साथ बकसीला मुख्य मार्ग के बगल के आहार में भैस धोने गया था। भैस धोने के दरवयान भैस धीरे धीरे आहार के मध्य भाग में चल गया उसके साथ साथ धो रहे दो बच्चे प्रदीप कुमार यादव और संतोष कुमार भी बीच आहार में जा डूबा, इस घटना के बाद उसके मित्रों ने हो हल्ला किया।हो हल्ला करने बाद वहाँ के ग्रामीणों ने उस आहार के पास पहुँचे तो देखा कि संतोष कुमार हाथ ऊपर करके बेदम हो रहा है तो उसको देखकर ग्रामीणों ने उसे बेधड़क निकाला तो सकुशल पाया।वही दूसरी बालक प्रदीप कुमार यादव को आहार की गहराई से ढूंढ निकाला तो मृत अवस्था में पाया।इस घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।साथ ही मृतक के पिता योबराज यादव ने बताया कि मेरे दो बेटे और एक बेटी है। मैं गरीब परिवार से विलोंग करता हूँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट