लालू प्रसाद को मिली जमानत, चाईबासा ट्रेजरी केस में बड़ी राहत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 09, 2020
- 658 views
बिहार ।। लालू प्रसाद के वकील ने कहा कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद को जमा करना है. 30 माह लालू प्रसाद जेल में रह चुके हैं. दुमका केस में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल सकते. 9 नवंवर को इसकी सुनवाई होने वाली है. उस दिन दुमका केस में भी लालू प्रसाद आधी सजा पूरी कर लेंगे. लालू प्रसाद की जमानत का सीबीआई के वकील ने विरोध किया था. लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी है.


रिपोर्टर