सरयू में डूबते युवक को जल पुलिस ने बचाया

अयोध्या ।। सरयू नदी में जल पुलिस की तत्परता से डूबने की घटनाओं में क्षति पर लगभग विराम लग गया है। बुधवार को 18 साल का एक लड़का नदी में नहाते समय डूबने लगा। जिसकी जान जल पुलिस के द्वारा तेजी दिखाये जाने के कारण बचायी जा सकी। मंटू वर्मा पुत्र साधू राम वर्मा महादेवा मनकापुर उम्र 18 वर्ष निवासी जनपद गोंडा सरयू में स्नान कर रहा था। अचानक वह डूबने लगा।

मौके पर मौजूद जल पुलिस के आरक्षी अखिलेश यादव, आरक्षी सुधीर सिंह, आरक्षी मुन्नालाल व पीएससी 32 बटालियन बी दल लखनऊ के मुख्य आरक्षी शेर अली, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी सर्वजीत यादव, आरक्षी रमाशंकर कुशवाहा व राजू माझी, नाविक अखिलेश माझी की सहायता से तत्काल मौके पर पहुँचकर डूब रहे किशोर बालक को सकुशल सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचायी गयी, परिजनो को सूचित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट