भिवंडी के जीलानी बिल्डिंग हादसे में मृतको के परिजनो को 50 हजार तथा घायलो को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद

भिवंडी।। शहर के पटेल कंपाउड स्थित जीलानी बिल्डिंग हादसे में कुल 38 लोगों की मृत्यु तथा 25 लोग घायल होने की घटना 21 सितम्बर को घटित हुई थी. वही पर इस बिल्डिंग हादसे की जांच के लिए 04 सदस्यीय टीम का गठन मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने किया था.जिसकी जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है.जांच रिपोर्ट में अनुसार इमारत धोकादायक थी. जिसके कार्रवाई में कमियां पायी गयी.मनपा आयुक्त ने इमारत हादसे के बाद पूर्व प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव व क्षेत्राधिकारी दूधनाथ यादव को निलंबित कर दिया था।

    

महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल

इस हादसे में पीड़ित परिवार वालों की मदद करने के लिए कई नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया तथा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल से मांग किया था.वही पर महासभा के दरम्यान भी नगरसेवकों द्वारा आवाज उठाई गयी थी। जिसे देखते हुए गत दिनों हुए महासभा में सर्व सम्मति से महापौर पाटिल ने मृतकों के परिजनो को 50 हजार तथा घायलो को 25 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की प्रस्ताव पास किया है. जल्द ही सर्व कागजपत्र की जांच कर आर्थिक मदद देने की जानकारी पत्रकार परिषद के दरम्यान महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने दिया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट