मोदी और नीतीश के शासन काल में देश और राज्य का विकास हुआ - नित्यानंद राय

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिला के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय दुर्गावती  मे भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने एनडीए प्रत्याशी को वोट देने का अपील किया। इस सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन जेडीयू के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह बैरिस्टर बिंद ने किया। दोनों नेताओं ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जुमलेबाज लोगों के बहकावे में नहीं आना है नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के शासनकाल में देश और राज्य का गौरव बढ़ा है। वही बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में तेजी से विकास हो रहा है आगे नीतीश कुमार की सरकार बनेगी तो बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा उन्होंने  कहा कि नरेंद्र मोदी ने विकास की गंगा को जन जन तक पहुंचाने के काम किया है कोरोना काल मे गरीबों को मुफ्त में राशन वितरण किया गया विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में पाकिस्तान व चीन का सुर मिलाया जाता था लेकिन मोदी सरकार में देश की जनता हिंदुस्तान जिंदाबाद बोल रहा है । कहा हम आतंकवाद को मिटा कर ही दम लेंगे । देश का विकास हमारी प्राथमिकता है । कहा कि पांच सौ वर्ष तक श्री राम मंदिर अयोध्या में नहीं बना लेकिन मोदी के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण हो रहा है । धारा 370 को खत्म कर सरकार ने एक भारत व श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पूरा कर रही है । प्रदेश की एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिंचाई ,सड़क, बिजली आदि के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है । वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में  राज्य में डबल इंजन की सरकार को बनाना है । विपक्ष पर निसाना साधते हुए कहा कि जब सरकार में रहे तो लोगों को नौकरी नहीं दिए अब दस लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं । उन्होंने लोगों को आह्वाहन करते हुए कहा कि राजद के  नेता जो शकुनि मामा बन कर जो हमारे समाज का अपमान किया उसका बदला हम लेकर रहेंगे । दोनों नेताओं ने सभा में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं से रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को वोट देने का  अपील किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट