जमुई लक्ष्मीपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक युवक की पानी मे डूबने से मौत

जमुई ।। जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति के साथ एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी ।

बताते चलें कि दुर्गा मां के मूर्ति विसर्जन के जब मूर्ति को पानी में दहाने के लिए ले गया उसी समय उस व्यक्ति मूर्ति के ही साथ दब गया था जब ग्रमिण में हो हल्ला हुआ तो फिर सभी ग्रामीण में आफरी तफरी सी मच गई और फिर पानी के अंदर ढूंढने लगा तभी वह व्यक्ति बेहोश हालत में पाया वही जमुई जिला के जिला मंत्री बबीता गौरव ने उस मृत व्यक्ति को लेकर भगवान से प्रार्थना किया  संताना व्यक्त किया इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ हम लोग खड़े हैं बताया कि तमाम जिला वासियों से अनुरोध है की मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानी जरूर बरतें हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट