क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पुलिसियागिरी के कारण हुई कम मतदान

सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुलिसिया रॉब के बीच  मतदान सम्पन्न हुई।हांलाकि क्षेत्र के सभी  मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण रहा मतदान। पुलिस से लेकर अन्य मतदानकर्मियों तक मतदाओं को मामूली गलती के लिये भी कानून का पाठ पढ़ाते दिखे।  उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा में मतदान के दौरान पुलिस का आक्रमक रवैया सामने आया। जिसके कारण मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। इस संदर्भ में क्षेत्र के कई मतदाओं एवं समाजसेवियों ने मतदान के बाद अपनी पीड़ा मीडियाकर्मियों को सुनाई। इस दौरान समाजसेवी प्रकाश पंडित, डबलू सिंह, उमेश कुमार, पिंटू दास, कृष्णमुरारी सहित कई अन्य मतदाताओं ने बताया कि खुरंडा मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी ब्रिटिस शासन की पुलिस के अभिनय में था। अनावश्य रूप से मतदाताओं के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। बिना गलती के ही लोगों पर लाठियां भांजना कहीं ना कहीं पुलिस की अमानवीय चेहरा को प्रदर्शित कर रहा था। मतदान के लिए कतार में खड़े लोग जबतक मतदान कर वहां से नही निकले तबतक सभी पुलिस से दहशत में थे। इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसी को भी मतदाताओं के साथ व्यवहार खराब का अधिकार नही है यदि कोई ऐसा करता है तो उसपर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट