
घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 29, 2020
- 416 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीपुर गांव निवासी अमरनाथ शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा आवेदन लिखा जा चुका है कि बिती रात्रि घर का ताला तोड़कर घर में रखे 90हजार रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली गई। चोरी गए सामानों में शामिल सोने का सिकडी एक, सोने के कान का कनफुल, मांग टीका ,नाक का नथुनी,लाकेट तथा पायलसहित कुल लगभग ₹90हजार मूल्य के सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। एवं बक्से में रखे जमीन के कागजात की भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। साथ ही आवेदन में यह भी बताया है कि प्रतिदिन की भांति उक्त घर का ताला बंद कर रात्रि में सो गए। ताला टूटने का परिवार को भनक तक नहीं लगा । सुबह हुआ तो परिजनों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और रखे सामान गायब है सूत्रों के मुताबिक पता चला की अमरनाथ शर्मा की बहन आई थी उसी की सभी सामानों की चोरों ने चोरी कर सभी सामान ले भागे।
रिपोर्टर