नांदकर नदी में रेती माफियाओं का आंतक.सेक्शन पम्प से किया जाता है अवैध खनन।

भिवंडी।। भिवंडी तहसील परिक्षेत्र अंर्तगत स्थित नांदकर के कालू नदी में बड़े पैमाने पर रेती माफिया सक्रिय है.जिसके कारण दिन में भी सेक्शन पप्प द्वारा रेती निकालने का काम जारी रहता है.अवैध रेती खनन के कारण नागरिकों में शासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.कालू नदी के किनारे बसे गांव नांदकर ग्राम पंचायत के उप सरपंच मनोज पाटिल ने भिवंडी तहसीलदार आदिक पाटिल से इस अवैध कारोबार को तत्काल बंद करने की मांग किया है। गौरतलब हो कि राज्य में नदी, खाड़ी व समुद्री किनारों से रेती खनन पर शासन ने प्रतिबंध लगाकर रखा हुआ है.रेती निकलने के कारण पर्यावरण नुकसान के साथ - साथ नर्सिंग किनारों का भी नुकसान पहुंचाता है.किन्तु आश्चर्य की बात है कि भिवंडी तहसील क्षेत्र अंर्तगत इतने बड़े सख्या में रेती माफिया सक्रिय होने व रात दिन नदी से रेती निकालने पर भी शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है.इस नदी के किनारे आंबिवली, नांदकर गांव जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण हो रहा है.पुल के पिलर के पास से सेक्शन पम्प द्वारा अवैध रुप से रेती निकाली जाती है.जिसके कारण कभी भी पुल नदी में गिर सकता है. इस हादसे में रेती निकालने वाले मजदूरों को बड़ा नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता.दोनों गांव के ग्रामीणों ने मिलकर बहुत जल्द इसकी शिकायत पालक मंत्री एक नाथ शिंदे से करेंगे.वही पर इतने बड़े मात्रा में अवैध रुप से रेती खनन होने पर तहसीलदार कार्यालय के महसूल अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट