
ढाई लाख के आभूषण चोरी प्रकरण में 02 गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 31, 2020
- 465 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कोनगांव में एक घर से 2 लाख 50 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी का आभूषण चोरी प्रकरण में कोन गांव पुलिस ने दो आरोपी सहित एक नाबालिग आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वही पर चोरी किये गये आभूषण भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव देवी मंदिर परिसर में रहने वाले सुचित्रा संजय भोईर के आलमारी में से सोने के अंगूठी, झुमका, हार व सोने की चूड़ियां तथा अन्य जेवरात कुल 61 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुआ था.जिसकी शिकायत उन्होंने कोन गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया.इस वारदात की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधिकारी अभिजीत पाटिल कर रहे थे.जांच के दरम्यान गुप्त सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाले परिसर में है.इसी का आधार बनाकर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवंशी,पुलिस नाईक किरण पाटिल, पुलिस सिपाही नरेंद्र पाटिल, कृष्णा महाले आदि पुलिस टीम ने एक नाबालिग आरोपी सहित चाल में रहने वाले जयेश चंद्रकांत पाटिल निवासी कोनगांव व चिंटया नरेंद्र रायबागी निवासी चिकणघर कल्याण गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये आभूषण बरामद कर लिया है वही पर मात्र 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा होने तथा आभूषण बरामद होने पर कोन गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.दोनों आरोपियो को न्यायालय ने 04 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर