अतिधोखादायक इमारत में संचालित मनपा स्कूल क्रमांक 63 व 97 दोनों की वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग ।

भिवंडी।। मनपा प्रभाग क्रमांक 04 परिक्षेत्र स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 63 व 97 दोनो अतिधोखादायक इमारत में संचालित है.जिसमें लगभग 700 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते आ रहे है.किन्तु दोनों स्कूल की इमारत मनपा प्रशासन ने धोकादायक घोषित कर नोटिस जारी किया है।

  बतादें कि धामनकर नाका‌ ‌पर‌ स्थित उक्त स्कूल मध्यवर्ती स्थान पर है.इस स्कूल में सलम एरिया के लगभग 700 लडके व लड़कियां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है.परंतु कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन लगने से स्कूल बंद कर दिया गया है.जिस कारण बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हैं और उक्त स्कूल को तोड़ा जाता है तो लगभग 700 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाएंगे जो चिंता का विषय बना हुआ है.जबकि शासन द्वारा दीपावली पर्व के बाद पुनः स्कूल शुरू करने के लिए विचार किया जा रहा है.इसलिए उक्त स्कूल को तोडने से पूर्व विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अन्य दूसरे स्थान पर मनपा स्कूल की व्यवस्था किया जाए.यदि इस प्रकार से वैकल्पिक व्यवस्था की गई तो बच्चों के शिक्षा का नुकसान नहीं होगा.इसी प्रकार इमारत अतिधोखादायक है जिस कारण इसे तोडा जाएगा परंतु तोडने के बाद पुनः इस स्थान पर केवल स्कूल इमारत का निर्माण किया जाए तथा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उक्त सभी विद्यार्थियों को इसी स्थान पर पुनः शिफ्ट किया जाए. इस प्रकार की मांग कांग्रेस पार्टी में पूर्व भिवंडी  जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू व अल्पसंख्यक अध्यक्ष जुबैर अंसारी ने मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया को निवेदन देकर किया है.उक्त अवसर पर स्थायी समिति सभापति हलीम अंसारी, कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी, हुजैफ अंसारी आदि उपस्थित थे।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट